सदन में नियम 311 के तहत किसान धरने पर शुरू हुई चर्चा , राम गोविंद चौधरी ने कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने बोलते हुए कहा कि आज भी किसान का अनाज बिचौलिए खरीद कर मुनाफा कमा रहे है, इस बार भी सरकार जांच करा लें धान खरीद में बिचौलियों ने ही फायदा उठाया, इसलिए किसान एमएसपी की माग कर रहे है, सरकार कह रही है यह किसानों के फायदे का कानून है तो वही किसान इसे अपना डेथ वारंट कह रहे है, इस बीच करीब 200 किसान धरने के दौरान शहीद हो गए लेकिन भाजपा के एक भी नेता ने शोक संवेदना नही व्यक्त की,
ये भी पढ़ें-किसान यूनिन के पूर्व मंडल महा सचिव विनोद निर्वाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मैं शहीद किसानों को श्रद्धांजलि व्यक्त करता हु और मांग करता हु,की सदन में एक मिनट का मौन इन शहीदों के लिए रखा जाय, इस सरकार में लोकतंत्र नाम के लिए भी नही रह गया है , दिल्ली हमारी है लेकिन किसान वहाँ जाकर बात नही कर सकते, सड़को पर कील ठोक दिया गया , किसानों को आतंकवादी कहा गया, नियम 56 पर हमें सुना जा रहा है तो इस मामले पर चर्चा कराने की मांग करता हु।