विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर परिचर्चा
नई दिल्ली, 30 मई ,विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( वर्ल्ड नो टोबैको डे, 31 मई ) पर रिस्पेक्ट इंडिया एवं विश्व भोजपुरी सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान मे परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा का उद्देश्य तम्बाकू यानि कि टोबैको के प्रयोग से होने वाली बीमारियों एवं खतरों से लोगों को सावधान व सुरक्षित करना है । जन जागृति के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम मे बीज वक्ता के रूप मे डॉक्टर मनीष पांडे ( चर्चित कैंसर विशेषज्ञ, एक्शन कैंसर हॉस्पिटल, दिल्ली ) ने कहा की तम्बाकू का प्रयोग समाज मे जानलेवा बीमारियों को जन्म दे रहा है। उसमे सबसे खतरनाक बीमारी है कैंसर। समाज मे बढ़ते कैंसर मरीजों की संख्या के पीछे तम्बाकू का विभिन्न तरह से प्रयोग का होना है। तम्बाकू का किसी भी रूप मे प्रयोग से बचना जीवन को बचाने जैसा है। डॉक्टर ज्ञानेन्द्र ( प्रोफ़ेसर दंत संकाय, मौलाना आज़ाद डेंटल कॉलेज, दिल्ली ) ने अपने वक्तव्य मे कहा की तम्बाकू से मुख कैंसर की सम्भावना सबसे अधिक रहती है। इससे शरीर के सभी भागो पर प्रतिकूल असर पड़ता है। तम्बाकू सेवन से अपने और अपने परिवार को दूर रख कर ही हम इससे जुडी बीमारियों से बच सकते है। मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ राजकुमार (निदेशक, वल्लभ भाई पटेल इंस्टीट्यूट, दिल्ली ) ने तम्बाकू छोड़ने के विभिन्न तरीको पर सविस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा की दृढ़ आत्मबल से ही हम तम्बाकू का प्रयोग करना छोड़ सकते है। इसके लिए उन्होंने तम्बाकू छोड़ने वालो को टुबैको क्विट हेल्प लाइन ( 1800 -1200 -356 ) से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया की अभी तक इस मुहिम के द्वारा 45 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है। डॉ राजकुमर भारत मे तम्बाकू छोड़ो मुहिम के अगुआ माने जाते है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अजीत दुबे (राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व भोजपुरी समेल्लन एवं पूर्व कार्यकारी निदेशक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने लोगों से तम्बाकू का प्रयोग छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की तम्बाकू से मुक्ति ही स्वस्थ जीवन की शक्ति है। कार्यक्रम का संचालन निर्मल गहलौत ( अध्यक्ष रिस्पेक्ट इंडिया एवं सी ई ओ व फाउंडर उत्कर्ष क्लासेज ) ने किया। सामाजिक मुद्दों पर सदैव सक्रिय रहनेवाले निर्मल गहलौत ने इस कोरोना काल मे देश का पहला जोधपुर ब्रीथ बैंक और जनसमुदाय के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित कर कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा की जो जीवन से करेगा प्यार ,तम्बाकू से करेगा इनकार। रिस्पेक्ट इंडिया एवं विश्व भोजपुरी सम्मेलन के महासचिव डॉ मनीष के चौधरी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे डॉ प्रमोद द्विवेदी ,शम्भू झा, बसंत झा की महती भागेदारी रही । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसमे 19 हज़ार लोगों ने भाग लिया।