गया में दिव्यांगों को मतदान करने के लिए किया गया जागरूक
गया। गया जिला के खिजरसराय प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को दिव्यांगों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर बीडीयो उदय कुमार के अलावे अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
बीडीओ उदय कुमार ने दिव्यांगों को मतदान के अधिकार का उपयोग करने की अपील की। मालूम हो कि दिव्यांगों एवं बुजुर्गों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करना है। इस कारण सभी दिव्यांगों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की जानकारी दी गई।
खिजरसराय में इस दौरान बुनियाद केंद्र में दिव्यांग, बुजुर्ग एवं विधवा के लिए कई सेवाए भी शुरू किया गया। बुनियाद केंद्र के भौतिक चिकित्सक ज्ञानचंद कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर भौतिक चिकित्सा, स्पीच एंड हियरिंग थेरैपी के अलावे अन्य सेवाए उपलब्ध होगा।