लोकसभा में डिंपल यादव ने भाजपा पर किया सीधे हमला..

दिल्ली–समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह कैसा अमृतकाल जहां युवाओं को नौकरी नहीं है। महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। डिंपल यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि एक दशक से जिस विश्वास के साथ जनता ने एक स्थिर सरकार चुनी और इस दौरान आत्मनिर्भर, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, स्मार्ट सिटी, काला धन की बात हुई लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है।

रोजगार के मुद्दे पर बोंली सांसद डिंपल यादव युवा रोज़गार के लिए तरस रहे हैं।’ये कैसा अमृतकाल जहां युवा तरस रहे हैं। रोज़गार के लिए किसान की आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई किसान सरकार से सब्सिडी का आस में है किसान को MSP के सही रेट नहीं मिल रहे।किसान आज सरकार से निराश है।

अग्निवीर योजना से युवाओं का आत्मविश्वास टूटाअमृत काल में युवाओं के पास नौकरी नहीं है।
अमृतकाल में किसानों के पास खुशहाली नहीं महिलाएं अपने आपको सुरक्षित नहीं मान रहींआज महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही सरकार पूंजीपति मित्रों को बढ़ाने का काम कर रही कोई भी निवेश धरातल में नहीं उतर रहा बिना रोजगार दिए गरीबी नहीं हटा सकते।

Related Articles

Back to top button