दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दे दिया ये बड़ा बयान
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन दर्ज किया है। उन्होंने करीब 12:30 बजे अपना नामांकन भरा है। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने अपना नाम दिया है।
दिग्विजय सिंह ने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं। देश में इस समय साम्प्रदायिक शक्तियां हावी हैं। बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए जिस तरह के हथकंडे अपना रही है, उसे जनता को समझना चाहिए। ये प्रजातंत्र के सिद्धांत के खिलाफ है। हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।’
इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें (ज्योतिरादित्य सिंधिया) राज्यसभा की सीट ऑफर की थी, हम इससे ज्यादा भी कुछ करने वाले थे। उन्हें इस बात का जनता के सामने खंडन करने दो। ज्योतिरादित्य कई महीनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।’