कृषि मंत्री के ‘खून से खेती’ के बयान पर दिग्विजय का पलटवार, कहा- समाज में नफरत फैलाती है BJP

कृषि कानून को लेकर न सिर्फ मोदी सरकार को किसानों के विरोध झेलने पड़ रहे है बल्कि विपक्षी दलों से भी खरी-खोटी सुनने  पड़ते है। इसी कड़ी में आज राज्यसभा में जब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान दिया तो विपक्षी दलों ने आड़े हाथ लिया। दरअसल कृषि मंत्री ने नए कृषि कानून का फायदा गिनाया तो साथ में ही जोड़ा कि खेती तो पानी से होती है लेकिन कांग्रेस खून से खेती कराना जानती है। जिस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री को बताना चाहिये की गोधरा में जो हुआ वो पानी से खेती थी या खून से खेती हुई थी। उन्होंने कृषि मंत्री पर किसानों को बरगलाने का भी आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से समाज और देश को बांटकर राजनीति करने में विश्वास करती है। लेकिन कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने और सत्य,अहिंसा के पथ पर आगे बढ़ने में विश्वास करती है। यहीं अंतर है जो कांग्रेस और बीजेपी में फर्क पैदा करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतिहास गवाह है कि हमेशा से हिंसा और दंगा का सहारा लेकर ही राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन औवैसी और बीजेपी के बीच संबंध अब किसी से छिपे हुए नहीं है। इन दोनों दलों के सांठगांठ से ही हिंसा को भड़काया जाता है।

Related Articles

Back to top button