बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुनिराज ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,
आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को भी परखा ,
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज सिंह द्वारा आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए बिजनौर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम की रोकथाम के सम्बंध में भी बैठक की गई। रुट डायवर्जन, कावंड़ यात्रा मार्ग, प्रसिद्ध मंदिर का निरीक्षण कर एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीआईजी द्वारा आदर्श रसोई का भी उद्घाटन किया गया।
जनपद बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने आगामी कावड़ यात्रा शिवरात्रि को लेकर थाना मंडावली क्षेत्र अंतर्गत मोटा महादेव मंदिर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं कावड़ सुरक्षा दल समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई, गोष्ठी के दौरान स्थानीय व्यापारियों द्वारा डीआईजी व एसपी को सम्मानित किया गया, साथ ही डीआईजी मुनिराज द्वारा थाना मंडावली क्षेत्र के कोटा वाली बिजनौर हरिद्वार उत्तराखंड बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया। डीआईजी मुनिराज ने आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्र की पुलिस चौकी मोटा महादेव का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए, डी आई जी मुनिराज द्वारा थाना कोतवाली देहात के नवनिर्मित आदर्श भोजनालय का लोकार्पण किया गया, डीआईजी मुनिराज मुरादाबाद द्वारा थाना कोतवाली देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय महिला हेल्पडेस्क सीसीटीएनएस कक्ष आदि को चेक किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, थाना मंडावली क्षेत्र अंतर्गत वालिया तिराहा पर मेन हाईवे से मोटा महादेव मंदिर के लिए रूट डायवर्ट पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी यहां पर डीआईजी मुनिराज ने दिए।