पूर्वोत्तर भारत में कोरोना से मुश्किल बढ़ी, पीएम मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को पूर्वोत्तर (North East) के राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे और इस दौरान वहां के राज्यों में कोविड-19 की ताजा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से असम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान टीकाकरण की स्थिति का भी जायजा लेंगे. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आई है और इसके तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है.

बीते हफ्ते 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले पांच में से तीन जिले पूर्वोत्तर के हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच जिन 58 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक रही, उनमें से 37 जिले पूर्वोत्तर के थे.

बता दें देश में संक्रमण किस गति से बढ़ रही है इसका संकेत देने वाले आर-फैक्टर में हाल में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे इलाज के दौरान मरीजों के ठीक होने की दर धीमी हुई है. वहीं केरल व पूर्वोत्तर उन क्षेत्रों के तौर पर उभरे हैं, जो चिंता की वजह बन रहे हैं. यह तब है जब नए मामलों के राष्ट्रव्यापी आंकड़े कम बने हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते हफ्ते कहा था कि भारत में कोविड-19 के 80 प्रतिशत मामले 90 जिलों से सामने आए हैं, जिनमें से 14 पूर्वोत्तर राज्यों में हैं और मंत्रालय ने रेखांकित किया कि ‘दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और हमें अपनी सावधानी कम नहीं करनी चाहिए.’पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ी विशिष्ट चुनौतियों पर जोर देते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा था कि भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एक ‘सक्रिय, एहतियाती और क्रमिक दृष्टिकोण’ का पालन करके इन राज्यों की सहायता की है.

Related Articles

Back to top button