गोरखपुर राउतपार में डायरिया का कहर , दर्जन भर बीमार
पिपराइच : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच क्षेत्र के ग्राम राउतपार के यादव टोला में विगत पांच दिनों से बीमारी के शिकार हैं । ग्रामीणों के सूचना पर शनिवार सुबह सीएचसी पिपराइच व जिला अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ कर्मियों ने कैंप कर उपचार शुरू कर दिया है । गंभीर रूप से पीड़ित एक बच्चे सहित चार लोगों को सीएचसी व मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया है। बीमारी का कारण ठंड बताया जा रहा है ।
गांव के पांच परिवार से इंन्द्रजीत यादव 62, वैभव 6, किरन 30, , शारदा , कृतिका दूबे आदि सहित तेरह लोग उल्टी दस्त की शिकार हो गये है ।इसमें इंन्द्रजीतअंतिका तथा अनारमती की हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी पिपराइच तथा अलमत्ती के परिजन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है ।पिपराइच के अधीक्षक डा,एन एल कुशवाहा तथा जिला अस्पताल के डा,सी बी यादव के नेतृत्व में दर्जन भर स्वास्थ कर्मियों ने पीड़ित परिवार में दवा , आदि का वितरण कर आवश्यक सलाह भी दिया ।