धारः बैंक में चोरों का धावा, कम्यूटर, नगदी व अन्य सामान चुरा ले गए
धार। जिले के अमझेरा थाना मुख्यालय स्थित एक बैंक में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर कम्प्यूटर, नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह बैंक पहुंचे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामले की जांच शुरू की।
अमझेरा थाना प्रभारी रतन सिंह मीणा के अनुसार, नगर के सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि चोरों ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर बैंक में अंदर प्रवेश किया, जहां से उन्होंने कंप्यूटर, नगद व अन्य सामग्री चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि बैंक में रात में चौकीदार नहीं रहता और अलार्म सिस्टम भी बैंक का खराब है, जिससे घटना के समय अलार्म नहीं बजा। मंगलवार सुबह सूचना मिलते ही बैंक प्रबंधक अनसिंह मौर्य बैंक पहुंच गए और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। नगदी रुपये कितने चोरी हुए हैं, इसकी जांच की जा रही है। मामले में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।