धार : कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर भाजपा-कांग्रेस पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
धार। चुनावी गहमागहमी के बीच दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन अब हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इस दिशा में पुलिस सक्रिय हो गई है। इसी सिलसिले में बदनावर में भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलो के नेताओं के विरुद्ध कोविड के नियमो का उलंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के चुनाव एजेंट धर्मेंद्र शर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय व फग्गनसिंह कुलस्ते की सभा में 100 लोगों के शामिल होने की परमिशन ली थी। किंतु इन सभाओं में एक हजार से अधिक लोग शामिल हुए। इस पर धर्मेंद्र शर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह पटेल के समर्थन में 5 वाहन निकलने की परमिशन ली गई थी, किंतु 50 से अधिक वाहन रैली में शामिल हुए। इसे लेकर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष निरंजनपालसिंह पंवार के विरुद्ध मानला दर्ज किया गया। बदनावर पुलिस ने धर्मेंद्र शर्मा के विरुद्ध 2 व निरंजन पाल सिंह के विरुद्ध 1 मामला धारा 181 के तहत दर्ज किया है।