SDM के घर चोरों को कुछ नहीं मिला तो लिखा पत्र, ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर’
एक तो चोरी ऊपर से चोरों की सीनाजोरी… ये मुहावरा क्यों बोला जाता है ये तो आप भी जानते होंगे। लेकिन अब जो घटना देवास जिले में हुई है, उसके बारे में जानकर आप भी यही मुहावरा कहेंगे। क्योंकि एक चोर ने अधिकारी के घर में चोरी की, जगह जगह पर छानबीन की, कि उसे कुछ पैसे मिल जाएं। लेकिन जब चोर को कुछ भी नहीं मिला तो उसने एक पत्र लिखा, जिसमें लिखा था कि ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था, कलेक्टर’
दरअसल ये घटना देवास जिले के सिविल लाइन क्षेत्र की है। जहां खातेगांव में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के घर चोरों ने धावा बोल। उस वक्त घर में कोई नहीं था। वे 15 दिन से घर से बाहर ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए सूने घर में धावा बोल दिया। और जब कुछ नहीं मिला तो डिप्टी कलेक्टर को ही नसीहत दे दी कि जब पैसे ही नहीं थे तो लॉक क्यों किया। वहीं डिप्टी कलेक्टर ने जो रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई है उसके अनुसार उनके घर से 30 हजार नकदी समेत कुछ गहने जेवरात चोरी हुई हैं।