औरैया : सावन के पहले सोमवार पर जिले के प्राचीन मंदिर देवकली मे कोरोना संक्रमण के चलते सन्नाटा
सावन के पहले सोमवार के अवसर पर औरैया जिले के प्राचीन मंदिर देवकली मे भी कोरोना संक्रमण के चलते सन्नाटा दिखायी दे रहा है। वही दूसरी ओर प्रशासन ने भी मंदिरो को बंद रखने के निर्देश दिये है। जिसके बाद मंदिर परिसर के अन्दर और बाहर पुलिस फोर्स तैनात हो गई है। लेकिन शिवभक्तो की आस्था भी सावन के पहले सोमवार के दौरान जबरदस्त दिखायी दी और शिवभक्तो ने मंदिर के पचास मीटर पहले बेरीकेटिंग लगाकर बंद किये गये रास्ते के पास भी जमीन मे गढ्ढा खोकर शिवलिंग स्थापित करते हुए बाबा का जलाभिषेक किया,और बम भोले के नारे भी लगाये।
देवकली मंदिर में प्राचीन शिवलिंग की जहा हर साल लाखो की संख्या मे यूपी और एमपी के श्रद्धालु दर्शन करने आते थे लेकिन कोरोना के कारण इस बार मंदिर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है साथ ही घंटे और घड़ियाल को कपड़े से ढाक दिया गया है। वही शिवभक्तो का कहना है कि सरकार कोरोना से बचाव के लिए ये कदम उठा रही है इसलिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
रिपोर्ट-अरुण बाजपेयी, औरैया