फडणवीस ने अब्दुल सत्तार के इस्तीफे को बताया ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत
महाराष्ट्र में सरकार गठन और कैबिनेट विस्तार के बाद चल रही सियासी उठा-पटक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी टिप्पणी की है। शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार के इस्तीफा देने को फडणवीस ने ठाकरे सरकार के पतन की शुरुआत बताया है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की जनता की इच्छा के विरुद्ध जाने को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा।
A month’s time was taken for expansion, even after a week they are unable to allot portfolios.
And now even before portfolio allotment one minister has already resigned.
This is beginning of the fall of this government ! pic.twitter.com/SywWnvvIJE— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 4, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सिलसिलेवार ट्वीट कर शिवसेना पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि इस सरकार को मंत्रिमंडल विस्तार में एक महीना लगा, और कैबिनेट विस्तार के हफ्ते बाद तक भी विभाग नहीं बांटे गए हैं। बल्कि, विभाग देने से पहले ही एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। यह सरकार के पतन की शुरुआत है। इससे अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता की इच्छा के खिलाफ सरकार बनाकर उन्हें धोखा दिया है।
कर्जमाफीत अटी लादून शेतकऱ्यांची फसवणूक;
‘शिवभोजन थाळी’ ही योजना निव्वळ धूळफेक pic.twitter.com/C58cgg61h5— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) January 4, 2020
गौरतलब है कि शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार के इस्तीफा देने की खबर से महाराष्ट्र की राजनीती में हलचल सी मच गयी है। इस मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना ने सत्तार को पूरा सम्मान दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री या राज्यपाल ही पूरी सच्चाई बता सकते हैं। वहीँ, सत्तार के बेटे समीर सत्तार ने इस मामले की जानकारी होने से इंकार किया है। बता दें कि 30 दिसंबर को ही अब्दुल सत्तार समेत 36 नेताओं ने मंत्रिपद के लिए शपथ ग्रहण की थी।