बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि बीजेपी एनसीपी सबने याद किया, फड़नीस ने कहा हिंदू हृदय सम्राट
रविवार को बाला साहेब ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र उन्हें श्रद्धांजलि दी रहा है । ठाकरे परिवार के अलावा बीजेपी और दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया और श्रधांजलि दी ।
आमचे प्रेरणास्थान, हिंदूहृदयसम्राट माननीय बाळासाहेब ठाकरे यांना स्मृतिदिनी शत शत प्रणाम ! pic.twitter.com/8DG9Deyydk
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 17, 2019
स्वाभिमान जपण्याचा मूलमंत्र आदरणीय बाळासाहेबांनी आपल्या सर्वांना दिला ! pic.twitter.com/sPdALKDlzS
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 17, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में लिखते हुए ट्वीट किया,’मेरे प्रेरणास्थान, हिंदूहृदयसम्राट माननीय बालासाहब ठाकरे के स्मृति दिवस पर उन्हें शत शत प्रणाम !’ इसके साथ ही एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बालासाहेब से उन्हें हमेशा स्वाभिमान की सीख मिली है ।’
प्रादेशिक अस्मितेचा हुंकार स्वाभिमानाने मिरवणारा मराठी माणूस स्व. बाळासाहेब ठाकरे यांनी उभा केला. समाजकारणाला अग्रक्रम देणारं राजकारण, अमोघ वक्तृत्व, रोखठोक स्वभाव यामुळेच त्यांना अनुयायांचं निरपेक्ष आणि चिरंतर प्रेम मिळालं. त्यांच्या स्मृतिदिनी त्यांना विनम्र अभिवादन! pic.twitter.com/9YO1YX3rsp
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 17, 2019
गौरतलब है कि बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी श्रधांजलि दी । उन्होंने मराठी में ट्वीट करते हुए लिखा कि मराठी मानुष स्व. बाळासाहेब ठाकरे समजकार्यों में हमेशा आगे रहते थे । एक अमोघ वक्तृत्व और रोखठोक स्वभाव वाले थे। उनसे मुझे निरंतर प्रेम मिला । उनके स्मृतिदिवस पर उन्हें विनम्र अभिवादन!’ बता दें कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे के निधन 17 नवंबर 2012 में हुआ था ।