जोधपुर में बिगड़े हालात, लगाया गया कर्फ्यू, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात
जोधपुर. ईद पर सीएम अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर में हुआ बवाल बढ़ता जा रहा है. हालात को देखते हुये जोधपुर शहर के उतर पश्चिम थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू मंगलवार को दोपहर एक बजे से बुधवार रात 12 बजे तक रहेगा. जोधपुर में तनाव के हालात को देखते हुये शहर के प्रभावित इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को तैनात कर है. वहीं शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
कर्फ्यू जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व के उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट तथा खांडाफलसा और पश्चिम के प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देव नगर, सूरसागर और सरदारपुरा थाना इलाके में लगाया गया है. कर्फ्यू के आदेशों में कहा गया है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पत्र के गृह सीमा से बाहर नहीं निकलेगा. हालात की समीक्षा करने के बाद इस अवधि का बढ़ाया भी जा सकता है.