मानसून सत्र में हंगामे के बावजूद केंद्र ने पास कराए 12 बिल, TMC सांसद ने कही ये बात
नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन (Derek O’Brien) ने संसद में केंद्र सरकार (Union Government) द्वारा तेजी से बिल पास कराए जाने को लेकर निशाना साधा है. व्यंग्यात्मक अंदाज में डेरेक ओ’ब्रायन ने पूछा कि क्या ‘सरकार पापड़ी चाट’ बना रही है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद ने केंद्र सरकार पर संसद की पवित्रता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. सोमवार की सुबह ट्वीटर पर डेरेक ने ट्वीट पोस्ट कर लिखा, “पहले 10 दिनों में मोदी और शाह की जोड़ी ने तेजी दिखाते हुए 12 बिल पास कराए हैं, जिसका औसत 7 मिनट प्रति बिल बैठता है.” उन्होंने लिखा, “विधेयक पास करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं.”
डेरेक ओ’ब्रायन ने अपने ट्वीट के साथ संसद के दोनों सदनों में पास हुए बिल की एक सूची भी संलग्न की थी. इस डाटा के मुताबिक संसद के दोनों सदनों में बिल को पेश किए जाने के लिए कुछ ही मिनटों के भीतर पास करा लिया गया. डाटा के मुताबिक सबसे तेजी से कोकोनेट डेवलपमेंट बोर्ड बिल को एक मिनट के भीतर पास कराया गया है, जबकि सबसे देरी से लगभग 14 मिनट में एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल को पास कराया गया है.
संसद में चल रहे गतिरोध बीच सरकारी सूत्रों ने शनिवार को कहा कि अब तक संसद की कार्यवाही कुल निर्धारित 107 घंटे में से सिर्फ 18 घंटे ही चल पाई तथा इस व्यवधान से करदाताओं के 133 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सूत्रों ने बताया कि 19 जुलाई से आरंभ हुए संसद के मानसून सत्र में अब तक करीब 89 घंटे हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलना है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस व्यवधान से सरकारी खजाने को 133 करोड़ रुपये की क्षति पहुंची है. विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.