डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथ, कही ऐसी बात
'लाल या जालीदार टोपी इनमें छुपे गुंडों को माफ नहीं करेगी जनता'-केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा सरकार देशवासियों को कई बड़ी सौगातें और योजनाओं का लाभ दे रही हैं. इसके साथ विपक्ष पर जमकर हमला भी बोल रही है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इन दिनों एक्टिव मोड में हैं. वह लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने की बीजेपी की तारीफ
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज गाजीपुर की जनता की सेवा में 177 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है जबकि 10 तारीख को जखनियां में 68 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. बीजेपी सरकार विकास का काम कर रही है. गुंडे माफिया भयभीत हो रहें और जनता भयमुक्त हो रही हैं. हम इसी को लेकर काम कर रहे हैं. 2022 के चुनाव में बीजेपी का मुद्दा विकास और सुशासन का है. 2022 में गाजीपुर की सभी विधानसभा में कमल खिलेगा और 2017 में गाजीपुर की जो दो विधानसभा सीट रह गई थी वह भी हम जीतेंगे.
‘लाल या जालीदार टोपी इनमें छुपे गुंडों को माफ नहीं करेगी जनता’
उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लाल टोपी हो या जालीदार टोपी हो, इनमें छिपे जो भी गुंडे हैं उनको जनता माफ नहीं करेगी. अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के जो गुंडे, अपराधी और माफिया हैं वह अब डरेंगे. क्योंकि उनको अब लग रहा है कि बीजेपी की सरकार आ रही है. अखिलेश यादव को एक लाइलाज बीमारी है, कोई भी उद्घाटन या शिलान्यास हो उनको लगता है उन्होंने ही किया है. लेकिन ये मुंगेरीलाल का सपना है. उन्होंने यदि कुछ भी काम किया होता तो जनता उनको दूध में पड़ी मक्खी की तरह नहीं निकाल फेंकती.
‘कृषि कानून वापस लेकर पीएम ने विपक्ष को कर दिया बेरोजगार’
वहीँ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में यदि बीजेपी की सरकार नहीं बनती तो वह अपने को कभी नहीं मानते. आज उनकी मजबूरी है कि बीजेपी की विचारधारा को मानना पड़ रहा है और अपने को हिन्दू कह रहे हैं. आज कोई मंदिर जा रहा है, कोई कुम्भ में डुबकी लगा रहा है. सपा बसपा और कांग्रेस मिलकर यूपी को लूट लेंगे, इससे जनता को बचाना है.