उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना के बाद हुआ डेंगू
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गुरुवार को मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है। मनीष सिसोदिया को कोरोना के बाद डेंगू हुआ है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वहीं अब एलएनजेपी से उन्हें साकेत स्थित मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
सिसोदिया 14 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था। हालांकि एक दिन पहले ही मनीष सिसोदिया को बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब सिसोदिया को डेंगू भी हो गया है। उनको डेंगू होने के साथ ही उनके प्लेटलेट्स लगातार गिरते जा रहे हैं। सेहत लगातार खराब होने के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।