राशन कार्डों को AADHAR से जोड़ने में विभाग का छूट रहा पसीना
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आधार से फीडिग के बाद मिस मैच राशन कार्डों को दुरुस्त कराने में विभाग को पसीना छूट रहा है। राशन कार्ड व आधार के नाम में अंतर आने से अभी तक लगभग 36181 लाभार्थियों का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। जिले में कुल सात लाख 35 हजार चार सौ 56 कार्डधारक हैं, जिसमें एक लाख 17 हजार एक सौ 36 कार्ड अंत्योदय के हैं। कार्डों की कुल यूनिट 27 लाख 86 हजार पांच सौ 93 है। इसके सापेक्ष 27 लाख 50 हजार चार सौ 12 यूनिट आधार से फीड हो चुके हैं।आधार से राशन कार्ड दुरुस्त कराने में खड्डा, कप्तानगंज, हाटा, मोतीचक, सेवरही, रामकोला की स्थिति बेहतर है। सबसे खराब हाल तमकुहीराज तहसील क्षेत्र का है। यहां इसकी प्रगति कम है।
दूसरे जिले में कार्डधारक बन ले रहे हैं लाभ
अधिकारियों का मानना है कि या तो पात्र बाहर चले गए हैं अथवा दूसरे जिले में कार्डधारक बन राशन उठा रहे हैं। इसलिए इसे ठीक कराने की पहल नहीं कर रहे हैं। जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल ने कहा कि यह गड़बड़ी आधार बनाने वाले सहज जनसेवा केंद्र व राशन कार्ड की आनलाइन फीडिग में हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला गलत भरने से हुई है।