देश में डेंगू का प्रकोप जारी: सिर्फ कानपुर में 24 घंटे में मिले 51 नए मरीज।
देश में डेंगू का प्रकोप जारी: सिर्फ कानपुर में 24 घंटे में मिले 51 नए मरीज।
देश में डेंगू का प्रकोप जारी: सिर्फ कानपुर में 24 घंटे में मिले 51 नए मरीज।
डेंगू का प्रकोप बरकरार है। बीते 24 घंटे में डेंगू के 51 मरीज मिले हैं। पॉजीटिविटी रेट 23.18% पहुंच गया है। बीमार होने वालों में कानपुर देहात, उन्नाव और फतेहपुर के भी कई मरीज हैं।
45 मरीज भर्ती किए गए
GSVM मेडिकल कॉलेज में 30 लोगों की जांच में नौ डेंगू संक्रमित मिले। वहीं, उर्सला में 190 सैंपल की जांच में 42 में संक्रमण मिला। 51 मरीजों में कानपुर के 33 व दूसरे जिलों के 18 हैं। जिले में डेंगू के सक्रिय मामले 149 हैं। 45 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। शहरवासी डेंगू के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम नंबर 9335301096 पर जानकारी दे सकते हैं।
लगाए जा रहे हैं हेल्थ कैंप
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि लगातार समीक्षा हो रही है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। वहीं डेंगू से बचाव के लिए अमौर और अरौल में कैंप लगाया गया। कैंप में 367 मरीजों को देखा गया, जबकि 16 का सैंपल लिया गया। मलेरिया की जांच को 64 सैंपल लिए गए। इसके साथ ही गांव और मोहल्लों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसी मोहल्ले में कोई समस्या की सूचना आने पर तत्काल टीम को वहां भेजा जा रहा है।
बाय – हर्षिता मिश्रा