डेंगू से हुआ दिल्ली का हल भेहल,एक सप्ताह मै 51 केस क्यों जानिए इसका कारण।
राजधानी दिल्ली में जैसे तेसे कोरोना संक्रमण के केस कम होने शुरू हुए ही थे कि अब डेंगू ने अपना से केहेयर बरसाना शुरू कर दिया है.
- डेंगू से हुआ दिल्ली का हल भेहल,एक सप्ताह मै 51 केस क्यों जानिए इसका कारण।
राजधानी दिल्ली में जैसे तेसे कोरोना संक्रमण के केस कम होने शुरू हुए ही थे कि अब डेंगू ने अपना से केहेयर बरसाना शुरू कर दिया है.पिछले एक सप्ताह में (10 सितंबर तक) दिल्ली के अंदर डेंगू के 51 केस दर्ज किए गए हैं. इस साल एक हफ्ते में आए मामलों में ये सबसे ज्यादा हैं.
बारिशों के बाद दिल्ली में डेंगू का परीक्षण तात पर होता है। साल 2017 में दिल्ली में 1 जनवरी से 30 जुलाई तक डेंगू के 185 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा पिछले साल 2021 में 1 जनवरी से 30 जुलाई के बीच दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या 52 थी। निगम के अनुसार 30 जुलाई तक यहां डेंगू के 169 मामले सामने आये थे तथा एक हफ्ते में पांच और नये मामलों का पता चला. एमसीडी के मुताबिक इस साल इस बीमारी से अब तक किसी की जान नहीं गयी है. पिछले साल पहली जनवरी से 30 जुलाई तक डेंगू के 55 मामले सामने आये थे. रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक मलेरिया के 35 और चिकनगुनिया के नौ मामले सामने आये हैं।
दिल्ली के प्रमुख डॉक्टर और हॉस्पिटल इस साप्ताहिक महामारी के लिए अपने अंतरगत सारी मुख्य वस्तु के साथ प्राणचालित है