धरना प्रदर्शन : निजीकरण के विरोध में रेलवे कर्मचारी संगठनों ने एनपीएस हटाओ का नारा देते हुए किया धरना प्रदर्शन
शामली जनपद के रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले रेलवे कर्मचारियों ने अपनी निगमीकरण /निजी करण को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उनका आरोप है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करो और एनपीएस हटाओ का नारा देते हुए जल्दी अपनी मांग मनवाने की बात कही है वरना 22 तारीख को रेलवे का चक्का जाम करने की धमकी दी है ।
शामली रेलवे स्टेशन पर आज जिले के रेलवे कर्मचारियों ने उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन संगठन के बैनर तले अपने बोनस की निजीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। रेलवे कर्मीयो का आरोप है कि पहले सरकार की भांति आज यह सरकार रेलवे कर्मचारियों का बोनस की तारिक फिक्स नहीं कर रही है ओर उनका शोषण कर रही है । उनका कहना है कि इस पहले सरकार ने तीज त्योहारों पर बोनस की घोषणा की रही और कर्मियों को समय पर बोनस दिया था । वही उन लोगों का कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाली 22 तारीख को हम लोग रेलवे का चक्का जाम कर देंगे।