पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर किसानों का प्रदर्शन

सहारनपुर ग्राम प्रधानों ने किसानों के साथ मिलकर हलालपुर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और गेहूं के बदले डीजल लेने की पेशकश की और जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस मौके पर संजय वालिया प्रधान गदन पूरा ने कहा रोजाना डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं गेहूं क्रय केंद्र बंद कर दिए गए हैं गे जो गेहूं गए भी हैं उनका भुगतान अभी तक नहीं आया है और फसल की बुवाई का वक्त आ गया है डीजल पेट्रोल की रेट बढ़ने से फसल को लगाना महंगा होता जा रहा है और इस दौर में पैसा किसानों के पास नहीं है अतः हम लोगों ने निर्णय लिया खाना सब खाते हैं इसलिए पेट्रोल पंप पर अपने गेहूं लेकर पहुंचे जिससे गेहूं देकर डीजल खरीदा जा सके और फसल की बुवाई हो सके क्योंकि मोदी और योगी सरकार महंगाई की तरफ ध्यान नहीं दे रही है हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं गेहूं क्रय केंद्र चालू किए जाएं किसानों की गेहूं की पेमेंट तुरंत हो डीजल के रेट घटाएं नहीं तो प्रधान किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी इस मौके पर दतौली के प्रधान भरत सिंह सैनी ने कहा किसान अब फसल लगाने के लिए भी पैसे से मोहताज है अतः सरकार को ईश्वर सोचना होगा इस मौके पर सुल्तानपुर के प्रधान राजेश कुमार दबकी गुज्जर के प्रधान सोनिक सतपाल सैनी रामकुमार कश्यप मोनू कश्यप संदीप वालिया पवन कुमार अक्षय शर्मा योगेश पंडित कार्तिक वालिया मुमताज प्रधान शौकत अली नीरज शहजाद कयूम पंकज कुमार रामकुमार काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button