मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन
नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन (रजि.) के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाईन्स स्थित आवास के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान कई ऑटो-टैक्सी वालों और दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन का मुद्दा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन और ऑटो-टैक्सी वालों के आ रहे भारी चालान रहा।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटर व्हीकल संशोधित बिल को वापस लेने की मांग की।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण ऑटो टैक्सी चालक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और उनके खड़े वाहनों के फोटो खीचकर कर चालान भिजवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का मोटर व्हीकल संशोधित एक्ट के द्वारा ऑटो टैक्सी के चालान की दोगनी राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं और ऑटो टैक्सी यूनियन ने मांग की कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो टैक्सी चालकों के वाहनों पर लगने वाली धारा 66/192A को तत्काल प्रभाव से परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट शाखा एवं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से वापस लिया जाए।