बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन, जाने कौन है वो लोग

उत्तर प्रदेश में इस वक्त बीजेपी जहां 2022 के विधानसभा के चुनाव की तैयारी कर रही है, वहीं राजधानी लखनऊ से लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन का शोर और भी तेज होते जा रहा है, मगर आप तब चौक जाएंगे जब आपको यह पता चलेगा कि अब बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन वह लोग कर रहे हैं जो बीजेपी के वोटर हैं और अब पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर चुका है

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा संकट से कोई राजनीतिक दल गुजर रहा है तो वह उत्तर प्रदेश का  सत्ताधारी राजनीतिक दल यानी भाजपा

भाजपा जहां नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में लगी हुई है, वहीं पदाधिकारियों और सरकार के बीच खींचतान को भी सुलझाने में लगी हुई है, मगर अभी तक बीजेपी को कोई बड़ी कामयाबी मिलती हुई नजर नहीं आ रही है वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी के मूल वोटर यानी व्यापारी समाज, स्वर्ण समाज भी बीजेपी से किनारा करते हुऐ दिखाई दे रहें है

राजधानी लखनऊ में रोज अलग-अलग वर्ग के लोग अपने वादों को सरकार को याद दिलाते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की भी स्थिति कामवेश राजधानी की तरह है, ऐसा कोई जिला उत्तर प्रदेश में नहीं होगा जहां पर सरकार के खिलाफ किसी भी दिन धरना प्रदर्शन ना हो, वह भी उन लोगों के द्वारा जो एक समय में बीजेपी को जीता कर उत्तर प्रदेश में लाए थे

यहां पर यह सवाल सबसे पहले खड़ा होता है कि क्या बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाली पार्टी अपने इस नारे पर खरी नहीं उतर पाई, क्या बीजेपी के अंदर चल रहा शीत युद्ध बीजेपी को अंदर ही अंदर कमजोर कर दिया है, यह तमाम वह सवाल है जो आने वाले वक्त में पता चलेंगे, मगर जो इस वक्त दिखाई दे रहा है वह यह है कि नाराजगी उस पार्टी से सबसे ज्यादा लोगों की हो गई है जिसे प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में लाया गया और केंद्र और राज्य की पूरी कमान दी गई

फिलहाल बीजेपी के कार्यकर्ता और वोटर किस पार्टी की तरफ रुख करेंगे या तो देखने वाली बात होगी, मगर उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा, बीजेपी के सपोर्टर और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद बनती हुईं दिख रही है जोकि बीजेपी के लिए सबसे चिंता की बात है।

Related Articles

Back to top button