गोड जाती को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए किया प्रदर्शन..
मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी कार्यालय के पास अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के लोंगो ने अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए प्रदर्शन किया साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपा है । साथ कहाँ है कि अगर गोंड जाती को अनुसूचित जाती में शामिल नही किया जाता है तो हम लोंग 3 मार्च को अनिक्षित कालीन धरने पर बैठने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें-इटावा में सरसों को “एक जनपद एक उत्पाद योजना” में मिली जगह, किसानों को होगा…
हमारे साथ जो बच्चे है इनको मधुबन तहसील में धक्का मारकर भगा दिया गया । भारत सरकार अधिनियम के शाशनदेश के बाउजूद भी हम लोंगो का जाती प्रमाण पत्र नही बन रहा है । डीएम साहब के आदेश के बाद भी नही बन रहा है डीएम साहब ने बोला है कि लेखपाल कानूनगो की मीटिंग करेंगे । अगर हम लोंगो का जाती प्रमाण पत्र नही बना तो 3 मार्च को अनिक्षित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे ।