यूपीएससी परीक्षाओं के लिए एक और अवसर देने की मांग
दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के संजय सिंह ने मंगलवार को सरकार से कोरोना संकट के कारण संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित रह गये लोगों को एक अवसर देने की मांग की।
सिंह ने शून्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के कारण अनेक लोग पारिवारिक कारणों से परीक्षा देने से वंचित रह गये। कई लोगों के माता और पिता का इस दौरान निधन हो गया था। इसलिए लोगों को अतिरिक्त मौका दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसमें छात्रों का कोई दोष नहीं था, उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिये।
ये भी पढ़े – यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की आवेदन की आखिरी तारीख बढ़कर हुई 31 मार्च
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भी कहा गया है कि परीक्षाथियों को अतिरिक्त मौका देने पर सरकार विचार करेगी।
शून्यकाल के दौरान ही जनता दल (यू) के रामनाथ ठाकुर ने कहा कि भंडारण सुविधा के अभाव में प्रति वर्ष 70 करोड़ टन अनाज बर्वाद होता है। उन्होंने सरकार से भंडारण सुविधा का विस्तार करने तथा अनाजों की सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए अभियान चलाने का आग्रह किया।