दुर्गा पूजा के पंडाल निर्माण की गाइड लाइन में सुधार की मांग
ग्वालियर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने बुधवार को नवरात्र में सार्वजनिक दुर्गा पूजा के लिए अस्थाई पंडाल निर्माण के लिए गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर पुनर्विचार करने और उचित दिशा निर्देश देने की मांग को लेकर लश्कर एसडीएम विनोद भार्गव के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि दुर्गा पूजा एवं पंडालों के लिए राज्य शासन द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उसके अनुसार 10310 के साइज के अस्थाई पंडाल निर्माण की बंधनकारी शर्त अव्यवहारिक है। इतनी कम जगह में सारी व्यवस्थाएं संभव नहीं हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि पंडाल को और बढ़ाने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज गोडिया, मनोज रजक, पप्पू राठौर, मुकेश गुप्ता, शेरू भाई सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।