दिल्ली के डार्क स्पाट होंगे खत्म, अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल
नई दिल्ली। महिला सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों की नकेल कसने के लिए आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम अब अपने क्षेत्र के डार्क स्पाट खत्म करेगा। इसके लिए अभियान की शुरुआत हो चुकी है और इसमें नागरिकों की शिकायतें और सुझाव आमंत्रित हैं। दिल्ली के नागरिकों की इन्हीं शिकायतों और सुझावों के आधार पर इन डार्क स्पाट को खत्म किया जा रहा है। दिल्ली नगर निगम ने इसके लिए एक सार्वजनिक सूचना जारी की है, जिसके तहत नागरिक उस जगह की शिकायत कर सकते हैं, जहां अराजक तत्व डेरा डालते हैं या कहीं पर अंधेरा रहता हो यानी स्ट्रीट लाइट ही न हो। नागरिक इसकी शिकायत और सुझाव कॉल करके, व्हाट्सअप के जरिए मैसेज करके अथवा ई-मेल करके नगर निगम को भेज सकते हैं। शिकायत मिलते ही दिल्ली नगर निगम उस पर त्वरित कार्यवाही करेगा।
बता दें कि 2022 में दिल्ली पुलिस की एक बैठक में 900 से अधिक डार्क स्पाट की जानकारी सामने आयी थी। समय-समय पर आपराधिक घटनाओं की एक वजह डार्क स्पाट होती है। इसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम ने अपने अधीन कार्य करने वाली एजेंसी को इस व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया है। इस बैठक में नागरिकों से शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से ठीक करने के निर्देश भी दिए गए थे। काफी कोशिशों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में अराजक तत्वों के चलते आए दिन आपराधिक घटनाएं घटती रहती हैं, जिन्हें रोकने के लिए अब नगर निगम ने कम कस ली है। निगम ने 12 में से फिलहाल छह जोन में यह अभियान चलाया है। शेष छह जोन में अगले चरण में डार्क स्पाट मुक्त अभियान को चलाया जाएगा। इसके तहत डार्क स्पाट को खत्म करने का निर्देश कंपनियों को दिया गया है, जिसके लिए नागरिक अभियान के तहत शिकायत और सुझावों के लिए टोल फ्री नंबर से लेकर, मोबाइन नंबर, व्हाट्सअप और ई-मेल आईडी दी गई है।
ईएसएलएल-सेंट्रल, साउथ, पश्चिमी और नजफगढ़ जोन[email protected] l
ई-स्मार्ट-शाहदरा साउथ, शाहदरा नार्थ जोन-1800-419-6400- [email protected]