दिल्ली की हवा आज भी जहरीली, सांस लेने में हो रही तकलीफ, AQI 432 पर पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। आज भी हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में है। दावा किया गया कि यह दिवाली के बाद पांच साल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान विभाग के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 432 के स्तर पर रहा।
आपको बता दें कि दीपावली के बाद हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट दर्ज की गई, जो शुक्रवार की सुबह ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गई थी। पटाखों ने दिल्ली की हवा में जहर खोलने का काम किया है। यही वजह है कि राजधानी के आसमान में कोहरे की एक मोटी चादर बिछी हुई है। कई लोग गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायत कर रहे हैं।
वायु गुणवत्ता सूचकांक या एक्यूआई का उपयोग सरकारी एजेंसियों जैसे कि सफर द्वारा जनता को यह बताने के लिए किया जाता है कि वर्तमान में हवा कितनी प्रदूषित है या इसके कितने प्रदूषित होने का अनुमान है। भारत में, 401-500 और उससे अधिक के एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। इस तरह की हवा का स्वस्थ लोगों पर भी खतरनाक श्वसन (सांस लेना) प्रभाव होना लगभग निश्चित है। फेफड़े से जुड़ी समस्या के शिकार या हृदय रोग वाले मरीजों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडराता है। इसके प्रभावों का अनुभव कम शारीरिक गतिविधि के दौरान भी किया जा सकता है।