Delhi Weather Update: दिल्ली में आफत बनी बारिश, खुली दावों की पोल
दिल्ली में वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि हल्की बारिश हुई है लेकिन लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। पूरे एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। उधर मौसम साफ होने से दिल्ली की हवा भी साफ हो गई है।
दिल्ली में वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि हल्की बारिश हुई है लेकिन लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। पूरे एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। उधर मौसम साफ होने से दिल्ली की हवा भी साफ हो गई है।
दिल्ली में हल्की से बारिश मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीच-बीच में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं नोएडा में भी बारिश शुरू हो गई है। वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
दिल्ली समेत आसपास के लोगों ने ली राहत की सांस
राजधानी दिल्ली में बारिश होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। वहीं, जलभराव होने से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
जरा सी बारिश ने खोली सभी दावों की पोल
नई दिल्ली में हुई वर्षा के कारण आइटीओ, रिंग रोड पर भारी जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बारिश के बाद आईटीओ और विकास मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है।