15 सितंबर से छात्रों के लिए खुलेगी दिल्‍ली यूनिवर्सिटी, विज्ञान के छात्रों को पहले प्रवेश की इजाजत

Delhi University : डीयू सितंबर के पहले हफ्ते में दिशानिर्देश जारी करेगा। संभावना है कि 15 या 16 सितंबर तक डीयू खोल दिया जाए।

 

 

 

Delhi University: यदि सब कुछ ठीक रहा तो 15 सितंबर से दिल्ली विश्वविद्यालय भी अब छात्रों के लिए परिसर खोला जा सकता है। डीयू सितंबर के पहले हफ्ते में दिशा-निर्देश जारी करेगा। संभावना है कि 15 या 16 सितंबर तक डीयू खोल दिया जाए। कुलसचिव ने बताया कि पहले विज्ञान वर्ग के छात्रों को ही प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। दूसरे व तीसरे वर्ष के विज्ञान के छात्र प्रयोगशाला का प्रयोग कर सकेंगे। परिसर में ही कक्षाएं भी चलेंगी। इसके बाद वाणिज्य एवं कला वर्ग के छात्रों को अनुमति दी जाएगी। कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। कुलसचिव डा. विकास गुप्ता ने कहा कि प्रथम वर्ष के दाखिले अभी हो रहे हैं, जबकि द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों की पढ़ाई आनलाइन चल रही है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से कालेज व विभाग खोले जाएंगे। डीयू छात्रों को कैंपस आने की तैयारी के लिए कम से कम 10 दिन का समय देगा। डीयू ने सेंट्रल लाइब्रेरी समेत अन्य पुस्तकालय खोल दिए हैं। फिलहाल, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी शोधार्थियों को आनलाइन पंजीकरण के जरिये प्रवेश की अनुमति है। 400 से अधिक क्षमता वाली सेंट्रल लाइब्रेरी में फिलहाल एक समय में 175 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button