दिल्ली : कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जल्द शुरू हो सकता है सर्वे, जाने क्या है सरकार की योजना
नई दिल्ली : भारत में जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। सरकार अगले सप्ताह से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सर्वे शुरू कर सकती है। इस सर्वे में पहले से बीमार लोगों की जानकारी ली जाएगी, क्योंकि संक्रमण के दुष्प्रभाव का खतरा इन्हीं लोगों पर ज्यादा होगा।
सरकार की योजना पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को टीका लगाने की है। जिससे कोरोना की मृत्यु दर को कम किया जा सके। सरकारी अधिकारियों की मानें तो अब सभी तैयारी अंतिम चरण में है और अगले सप्ताह से सर्वे शुरू हो सकता है।
दिल्ली में करीब 40-50 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में जिन लोगों को कोरोना का टीका लगना है, उसके नामंकन के लिए परिवार कल्याण निदेशालय सूची तैयार करने में जुट गया है।
पूर्वी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है। वहीं वैक्सीन का भंडारम राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया जाएगा। जानकारों की मानें तो कोरोना वैक्सीन को 2 डिग्री तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा। कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर दिल्ली सरकार कोल्ड स्टोरेज चेन की सुविधा को दुरुस्त करने के काम में भी लगी हुई है। वैक्सीन को लाने लेजाने के लिए फ्रिजर युक्त ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक भंडारण की व्यवस्था करने संबंधी सभी काम पूरा हो जाएगा।