दिल्ली हुआ जलमग्न, सिस्टम फेल केजरीवाल सरकार की बैठक जारी!
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश से पूरा सिस्टम चरमरा गया है। जगह-जगह पानी भर गया है। यहां तक कि हालात यह हो गए हैं कि पानी में बड़ी-बड़ी कारे बहती हुई दिख रही है। ऐसे में क्या कहा जाए शायद आम जनमानस यही कह रही है की अब से दिल्ली में भी रिवर राफ्टिंग के भी मज़े ले सकते है।
केजरीवाल सरकार को धन्यवाद जो यह सेवा “फ्री” में जनता को प्रदान करवायी।सड़कों से लेकर गलियों और अंडरपास तक में जलजमाव है। कीचड़ ने रास्ते रोक दिए हैं।लोगों की परेशानियां और मुसीबतें बढ़ गई हैं।इस बीच, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पूरे मैन पावर के साथ हालत से निपटने के लिए ग्राउंड में उतर आई है।दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है।इन सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश हो रही है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है। यहां मौसम की पहली भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।