कोरोनावायरस के बीच दिल्ली हिंसा मामले में जामिया एल्युमिनाई एसोसिएशन की प्रेसिडेंट शिफा-उर्रहमान गिरफ्तार
देश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच राजधानी दिल्ली हिंसा की साजिश में जामिया एल्युमिनाई एसोसिएशन की प्रेसिडेंट शिफा-उर्रहमान को गिरफ्तार किया गया है। आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शिफा-उर्रहमान को गिरफ्तार किया। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली हिंसा की साजिश में यूनिवर्सिटी के कॉलेज के कई छात्र छात्रा गिरफ्तार हो चुके हैं।
इससे पहले स्पेशल सेल ने जमिया कॉर्डिनेशन कमेटी की मीडिया प्रभारी सफुरा जर्गर (जो 3 महीने की प्रेग्नेंट हैं) को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मीरान हैदर को हिंसा की साजिश में गिरफ्तार किया था। दोनों पर यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सफुरा ने प्रेग्नेंट होने का हवाला देकर जमानत अर्जी लगाई थी, जो अदालत ने खारिज कर दी।
इतना ही नहीं दिल्ली के फेमस किरोड़ीमल कॉलेज की पूर्व छात्रा गुलफिसा फातिमा को भी हिंसा की साजिश में गिरफ्तार हो चुकी है उन पर भी यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज है।