दिल्ली में झमाझम बारिश , यूपी-MP के जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

पूरे देश पर मॉनूसन छा जाने के बाद अब अगले एक हफ्ते उत्तर भारत में झमाझम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 जुलाई तक उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है जिसके बाद से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं मुंबई में बीतें कई दिनों से बारिश हो रही है और अभी भी यहां राहत री उम्मीद नहीं है। मुंबई में मौसम विभाग ने भारी बारिश होमे का अनुमान जताया है।  मुंबई में बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में कुल 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं उत्तराखंड में बादल फटने के बाद 2 महिलाएं और 4 बच्चे लापता हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और बिहार में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़, और दिल्ली, उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तरी कोंकण, बिहार के कुछ हिस्सों पर मॉनसून का असर दिखाई दे रहा है जिससे इन राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली में मूसलाधार बारिश

राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह का स्वागत जोरदार बारिश के साथ हुआ। गर्मी से परेशान चल रही दिल्ली को बारिश के बाद कुछ राहत मिली है यहां मौसम अब सुहाना हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण पानी भर गया और यातायात में भी समस्या देखी गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजधानी में 21 जुलाई तक बारिश ऐसी ही देखने को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट

मॉनसून के प्रभाव में यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है जिसके बाद से मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि यूपी के 32 जिलों में बीचे 24 घंटे से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और प्रयागराज शामिल हैं। यहां 87 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बिजली गिर सकती है।

उत्तराखंड में बादल फटे

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एक गांव में रविवार की रात बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोग लापता हैं। इसके अलावा कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

मध्यप्रदेश में येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। यहां 11 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार सुबह तब रीवा, दमोह समेत 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और संभाग समेत 5 अन्य डिविजनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मुंबई में भारी बारिश

बीते कई दिनों से भारी बारिश का कहर देख रही मुंबई को अभी कोई राहत नहीं है। मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मुंबई में बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में कुल 30 लोगों की मौत हो गई है। जगह-जगह पानी भर गया है जिससे लोगों का जन-जीवन प्रभावित है।

Related Articles

Back to top button