दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन ईगल आई
नई दिल्ली। गर्लफ्रेंड को महंगी बाइक पर घुमाने का सपना है तो उदास न हो। बाहरी जिले में ऐसे गैंग सक्रिय हैं जो चोरी की इस तरह की बाइकें कुछ सौ रुपये में एक दिन के लिए किराये पर देते हैं। इससे आपके दोनों शौक यानि गर्लफ्रेंड को घुमाने और महंगी बाइक चलाने की इच्छा पूरी हो जाएगी। यह गैंग वारदात करने वालों को भी बाइकें उनकी इच्छा अनुसान किराये पर देता है। मंगोलपुरी और राजपार्क पुलिस ने ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 116 बाइक व स्कूटी जब्त कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 116 केस का खुलासा भी किया है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने ईगल आई ऑपरेशन चलाया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए हेड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल घनश्याम, पवन, संदीप, मनोज और नवीन को जिम्मा सौंपा गया।
जिला पुलिस उपायुक्त ए कॉन ने बताया कि पिछले दिनों एक ऐसा गैंग पकड़ा गया था। जो वारदात करने के लिए आरोपियों को चोरी की बाइकें किराये पर दिया करता था। जिससे पुलिस महकमें में भी हडक़ंप मच गया था। आरोपियों से काफी हैरान करने वाली बातें भी सामने आई थी। जिसके बारे में पुलिस को भनक तक नहीं थी। पूरे गैंग का पर्दाफाश करने के लिए एसीपी विरेन्द्र कादियान और इशांत भारद्वाज की देखरेख में मंगोलपुरी एसएचओ मुकेश कुमार और राजपार्क एसएचओ अशोक कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। जांच टीम ने लूट व झपटमारी व वाहन चोरी का शिकार हुए लोगों से पूछताछ की। वारदात की जगह के आसपास लगे डेढ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें कई संदिगध दिखाई दिये। सिंतबर के लास्ट वीक में हेड कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल घनश्याम ने तिलक नगर और साउथ रोहिणी इलाके से चोरी वाहन जब्त किये। इसके बाद दीपक,मनीष,सूरज और निखिल को पिस्टल और कारतूस और साऊथ रोहिणी से चोरी स्कूटी के साथ पकड़ा। पूछताछ करने के बाद दस और आरोपियों को चोरी की बाइक व स्कूटियों के साथ पकड़ा। जिनसे पूछताछ करने पर पता चला कि वह वारदात के लिए बाइक और स्कूटी किराये पर लेते हैं। पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड विक्रम उर्फ विक्की है। विक्रम 89 वारदात में शामिल रहा है। वह राजपार्क पुलिस को घोषित बदमाश है। 2015 में वह मकोका में बंद हुआ था। उसके बाद उसका नेटवर्क राशिद देख रहा है। विक्रम दो महीने पहले ही पैरोल पर बाहर आया है। पकड़े आरोपियों में विक्रम,राशिद, जोगिन्द्र उर्फ नवीन सुमीत उर्फ चिकना और सुमित घोषित बदमाश है।