दिल्‍ली पुलिस के ASI के बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले एक सहायक उप निरीक्षक अधिकारी के बेटे की हत्या करने के मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि 15 अक्टूबर की रात द्वारका सेक्टर-23 इलाके में पुलिस ने आरोपी अनिल जून को रोका था, लेकिन उसने पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं. जबकि आत्मरक्षा में पुलिस ने भी तीन राउंड गोलियां चलाईं, जो आरोपी के घुटने में लगी. जून को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया और उसका इलाज चल रहा है.

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त (द्वारका) शंकर चौधरी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र के बेटे ताकेश की पैसों के लेने के विवाद में हत्या कर दी गई थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने पहले एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

ये था पूरा मामला
दरअसल दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र के बेटे ताकेश ने अनीता से 2,000 रुपये उधार लिये थे. जबकि अनिल जून और अनीता भारी ब्याज के साथ राशि वापस करने के लिए उसे परेशान कर रहे थे. इसके बाद अनीता ताकेश को जून के घर ले गई, जिसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्‍या कांड के बाद नजफगढ़ निवासी भूपेंद्र और अनीता को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि अनिल जून और विकास नाम के दो आरोपी फरार हो गए थे. उनमें से अनिल को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक अन्‍य आरोपी फरार है.

यही नहीं, ताकेश की उम्र 29 साल थी. जबकि पुलिस को उसका शव नजफगढ़ के प्रेमनगर में एक मकान में खून से लथपथ मिला था. यही नहीं, आरोपियों ने ताकेश को माथे पर पिस्‍टल सटाकर गोली मारी थी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी थी.

Related Articles

Back to top button