मुकरबा चौक पर दिल्ली पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं, कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं।
सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए। वहीं, मुबारक चौक पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
दिल्ली के मुकरबा चौक पर किसान आउटर रिंग के तरफ जाने के लिए अड़े हुए हैं। इसको लेकर वहां माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है।
चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर को लाइन से लगवाने के लिए मंच से अपील की गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद एक ट्रैक्टर चालक उत्साहित होकर स्टंट करने लगा।
इस दौरान ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाअध्यक्ष राजीव नगर चोटिल हो गए।
मौके पर मौजूद भारी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर को सीधा किया।