दिल्ली पुलिस ने बंद किया कांग्रेस टूलकिट केस, छत्तीसगढ़ में…
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police) ने कांग्रेस (Congress Toolkit Case) की ओर से बीजेपी नेताओं (BJP) के खिलाफ कुछ महीने पहले की गई टूलकिट से जुड़ी शिकायत पर की जा रही जांच को बंद कर दिया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायतकर्ता अब छत्तीसगढ़ में ही केस को चलाना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh) ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है.
पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अफसरों की ओर से स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज के जांच दल को अपनी जांच बंद करने के लिए कहा गया था. एक अफसर ने इस संबंध में कहा, ‘हम इस जांच के तहत किसी भी आरोपी व्यक्ति तक जाने से पहले सारी कडि़यों को समझने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन हाल ही में हमसे शिकायतकर्ताओं की ओर से कहा गया कि वे छत्तीसगढ़ में ही केस को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए हम संबित पात्रा के पास नहीं गए.’
इसे लेकर छत्तीसगढ़ में संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उन पर आरोप था कि उनका संबंध कांग्रेस पार्टी के लेटरहेड से संबंधी जालसाजी और उसके गलत इस्तेमाल से है.हालांकि अपनी जांच बंद करने से पहले दिल्ली पुलिस इस केस में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी से बेंगलुरु में पूछताछ कर चुकी है. इसके साथ ही दिल्ली में नोटिस देने के लिए ट्विटर इंडिया के ऑफिस भी गई थी.