दिल्ली एनसीआर की हवा आज है बेहद खराब
दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 418
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में आता है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर शुक्रवार तक रोक लगा दी है। यानी ग्रैप चार की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर 0-50 तक बेहतर माना जाता है। 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक सामान्य, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बेहद खराब और 400 से पार बेहद गंभीर माना जाता है। हवा में पीएम10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 60 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।