दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें, आज ये रूट्स रहेंगे बंद, पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
नई दिल्ली. देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) मना रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तिरंगा फहराने के बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. ऐसे में दिल्लीवासियों की सुविधा और सुरक्षा वजहों से 15 अगस्त 2021 के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) जारी की है. इस दौरान पुलिस ने लोगों को कुछ मार्गों से बचने सलाह दी है, तो कुछ रूट्स स्वतंत्रता दिवस की वजह से बंद किए गए हैं.बहरहाल, आम जनता के लिए लाल किले के आसपास का ट्रैफिक सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा. वहीं, क्षेत्र में केवल अधिकृत वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी.
ये रूट्स रहेंगे बंद
आज सुबह 4 बजे से 10 बजे तक जिन रूट्स को बंद करने की एडवाइजरी जारी की गई है, उनमें नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, लोथियन रोड, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड के साथ-साथ लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक, रिंग रोड और आईएसबीटी से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड बंद रहेगा.
इन रूट्स से करें परहेज
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन ब्रिज से आईएसबीटी तक रिंग रोड और बाहरी रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर बाईपास से सलीमगढ़ होते हुए आईएसबीटी जैसे मार्गों से बचना चाहिए.
ये भी जानें
>> शांतिवन की ओर जाने वाला गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा.
>> लोअर रिंग रोड से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की ओर और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है.
>>निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. यह आज सुबह 11 खुल जाएगा.
>> आज सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप और सराय काले खां आईएसबीटी पर अंतरराज्यीय बसों को परिचालन की अनुमति नहीं होगी. इसी अवधि के दौरान रिंग रोड, आईएसबीटी और एनएच-24/एनएच टी-पॉइंट के बीच के हिस्से पर डीटीसी की बसें नहीं चलेंगी.
>> लाल किला, जामा मस्जिद और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खत्म होने वाली बसों को बंद या डायवर्ट किया गया है. सुबह 10 बजे के बाद सामान्य सेवाएं बहाल हो जाएंगी.
>>दिल्ली पुलिस ने 16 अगस्त तक पैरा-ग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर, पैरा-मोटर, यूएवी, दूर से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा कैमरे, बायनोकुलर्स, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स, छाते और रिमोट कंट्रोल कार की चाबियों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा.