दिल्ली में फिर खराब हुई एयर क्वालिटी, इन इलाकों पर पड़ा असर
दिल्ली-एनसीआर में चंद दिनों के लिए प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने के बाद मंगलवार को वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई | आगामी दिनों में इसके और खराब होने की आशंका है | दिल्ली के आनंद विहार में मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 308 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया, जो खराब कैटेगरी में है | अशोक विहार में एक्यूआई 309 पहुंच गया |
इसके अलावा लोधी रोड में 205, बवाना में 343, मथुरा रोड में 256, द्वारका में 298, आईटीओ में 282, नजफगढ़ में 242, नेहरु नगर में 332, आरके पुरम में 212, पंजाबी बाग में 272, नोएडा (सेक्टर-125) में 267 और नोएडा (सेक्टर-62) में 245 दर्ज किया गया |
विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से हवा छह से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है | यह गति बुधवार तक और कम होने का पूर्वानुमान है, जिसके कारण प्रदूषण स्तर बढ़ने की आशंका है | राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार शाम चार बजे 250 रहा, जबकि शनिवार को यह 193 था | गाजियाबाद (292), ग्रेटर नोएडा (281), फरीदाबाद (218) और नोएडा (241) में भी प्रदूषण स्तर बढ़ा हुआ दर्ज किया गया |