दिल्ली मे शराब नीति पर घमासान


दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने देश की राजधानी के पूर्व आबकारी सचिव आरव गोपीकृष्ण और उप अबकारी सचिव आनंद कुमार तिवारी के साथ 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है । उपराज्यपाल ने आबकारी नीती मे चूक दिखने के बाद कारवाई करने का निर्णय लिया ।


आम आदमी पार्टी को यह नीति वापस लेनी पड़ी , यह नीति 2021 मे लागू हुई थी । जिसके अंतर्गत 32 क्षेत्रो मे 849 शराब की दुकानो के लिए रिटेल लाइसेंस जारी किए थे । आम आदमी पार्टी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सी बी आई की जांच की मांग करी है ।


मनीष सिसोदिया के अनुसार एलजी ने इस नीति का सुझाव दिया था और उस के बाद इस नीति को अनुमति मिल गई।

Related Articles

Back to top button