दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे का ऐलान, राजधानी में बढ़ेगी गेस्ट टीचर्स की सैलरी
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि दिल्ली और लखनऊ को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे (Delhi-Lucknow Expressway) लिंक बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने गुरुवार को कहा कि इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन का समय कम होकर साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है. गडकरी ने आगे कहा कि प्रस्तावित नए एक्सप्रेसवे लिंक का शिलान्यास अगले 10-12 दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने दिल्ली और लखनऊ को सीधे जोड़ने की योजना बनाई है. वहीं,गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कुशल परिवहन प्रणाली (आईटीएस) के उद्घाटन के दौरान आगे कहा कि यह भारत में स्मार्ट और हरित राजमार्गों के एक नए युग की शुरुआत है.