दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- बिना देरी किए तुरंत लॉकडाउन पर विचार करेगी सरकार अगर…
नई दिल्ली. कोविड- की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब फिर से मामले बढ़ने लगे वहीं एक्सपर्ट भी कोविड-तीसरी लहर की संभावना जता रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कोविड का पॉजिटिविटी रेट अगर 5 % तक जाता है तो दिल्ली सरकार बिना किसी देरी के तुरंत लॉकडाउन पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि कोविड थर्ड वेब से निपटने के लिए सरकार PSA प्लांट लगा रही है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वहीं ICU और वेंटिलेटर बेड बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा सबसे ज्यादा जोर हेल्थ सिस्टम पर है. हमने पहली और दूसरी वेब से सीख लेते हुए हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एसोचैम के एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. कोविड-19 की थर्ड वेब की संभावना से बचने के लिए सरकार सभी जरूरी प्रबंध कर रही है. अगर तीसरी लहर आती है उसके लिए करीबन 37000 से ज्यादा बिस्तरों का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कोविड- संक्रमण और पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर किसी भी तरीके की कोई लापरवाही या कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हमारे एक्सपर्ट कोविड-19 थर्ड वेव की संभावना जता रहे हैं, ऐसे में उस से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. 3% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट होने पर सरकार की तरफ से अलर्ट जारी होगा. अभी यह रेट 0.09 % के करीब है. किसी भी तरीके से ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिए गए हैं. 50 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट देश की राजधानी दिल्ली में तैयार कर दिए गए हैं.