दिल्ली सरकार ने केंद्र को ऑनलाइन परीक्षा रद्द कराने को लेकर लिखा पत्र
कोरोना संकट के बीच ज्यादातर परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जा रही हैं या फिर परीक्षाएं रद्द कर दी जा रही हैं। ऐसे में अब खबर है कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ऑनलाइन परीक्षाएं रद्द करवाने को लेकर पत्र लिखा है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने जो पत्र केंद्र सरकार को लिखा है उसमें कहां गया है कि बहुत से लोग ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। कई कारणों की वजह से दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि वह ऑनलाइन परीक्षाएं रद्द करें।
बता दें कि कोरोनावायरस के बीच भारत में ऑनलाइन परीक्षाओं पर जोर दिया जा रहा है। जब देश में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं तो छात्रों की पढ़ाई पर इसका बड़ा असर पड़ रहा है हालांकि ऑनलाइन क्लासेस भी दी जा रही हैं। ऑनलाइन क्लासेज के ज़रिए है छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है जिसमें यह ऑनलाइन परीक्षाएं रद्द कराने की बात की गई है।