अब दिल्ली सरकार IB कांस्टेबल अंकित शर्मा के परिवार वालों को देगी 1 करोड़ और 1 सदस्य को सरकारी नौकरी
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हिंसात्मक प्रदर्शन किए गए। इस हिंसा में लगभग 48 लोगों की मृत्यु हो गई और ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल भी थे। वही दिल्ली की हिंसा में दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल रतनलाल की भी मृत्यु हो गई थी साथ ही आईबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की भी इस हिंसा में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। वहीं अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आईबी कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए की धनराशि और परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा कर दिया है।
बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा पर लोगों से अपील की थी कि हिंसा ना की जाए इस हिंसा से किसी का भी फायदा नहीं होने वाला है। वहीं अब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तय किया है कि अंकित शर्मा आईबी अधिकारी के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी। उनके परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उनके जाने की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को कम से कम लगना चाहिए कि देश समाज उनके साथ खड़ा है।