आईआईएम में प्रशिक्षण लेंगे दिल्ली सरकार के अधिकारी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अधिकारी ‘विजन 2047’ और ‘मिशन 2023’ के तहत भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आवासीय प्रशिक्षण लेंगे। राजनिवास के सूत्रों के मुताबिक उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना की मंजूरी के बाद मध्यम और वरिष्ठ स्तर के अधिकारी (दानिक्स और आईएएस) प्रशिक्षण के लिए अहमदाबाद, बेंगलूरु एवं कोलकाता में आईआईएम में आवासीय प्रशिक्षण के लिए जाएंगे।
दरअसल, उप राज्यपाल सक्सेना ने इस व्यापक प्रशिक्षण के लिए सुझाव दिया था, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश सिविल सेवा (यूटीसीएस) के प्रशिक्षण विभाग ने आईआईएम के साथ सहयोग का प्रस्ताव पेश किया था।
आईआईएम दक्ष और कर्मयोगी प्रारंभ जैसे पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो आईएएस को छुट्टी के नियमों, नोटिंग और ड्राफ्टिंग, कार्यालय प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करते हैं। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल आदि के बारे में बताते हैं। अभी तक “कर्मयोगी भारत” कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आईजीओटी (एकीकृत सरकारी आनलाइन प्रशिक्षण) मंच पर उपलब्ध हैं।